HARYANA NEWS: हांसी जिले को लेकर मनोहर लाल का बड़ा बयान, कहा- अगर हरियाणा में कोई 23वां जिला बना तो वो हांसी बनेगा

HARYANA NEWS: हांसी जिले को लेकर मनोहर लाल का बड़ा बयान, कहा- अगर हरियाणा में कोई 23वां जिला बना तो वो हांसी बनेगा

HARYANA NEWS: हरियाणा के हांसी में आज 77वें गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय मंत्री और दो बार के हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ध्वजा रोहन किया, ये पहला जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस आज हांसी के गवर्नमेंट कॉलेज में मनाया गया, इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने पहले हांसी के लाल सड़क साथी सहित स्मारक पर शहीदों को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद वो स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए, खट्टर ने आज ध्वजा रोहन किया उसके बाद सलामी परेड में भाग लिया।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा आज का दिन बड़ा ही खुशी का दिन है, आज पूरा देश 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, उन्होंने हांसी की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, उन्हें ये भी खुशी है कि पूरे 193 साल के बाद हांसी को अपना खोया हुआ गौरव प्राप्त हुआ, अंग्रेजी की राजनीति का हांसी शिकार बना, हांसी ने अपना गौरव 193 साल बाद जिला के रूप में पाया है।

हांसी जिले पर बोले मनोहर लाल

मनोहर लाल ने उन्हें खुशी है कि 6 सितंबर को जब वो मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने जिला बनाने की घोषणा की थी और कहा था कि अगर हरियाणा में कोई 23वां जिला बना तो वो हांसी बनेगा, जिसपर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोहर लगाई और हांसी को जिला बनाया, उन्होंने हांसी को जिला बनाए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी मंच से आभार व्यक्त किया।

Leave a comment