
Sambhal CO Anuj Chaudhary Transfer: 'होली साल में एक बार आती है लेकिन जुमा 52 बार आता है। ये बयान तो आपको याद ही होगा। ये बयान संभल के सीओ अनुज चौधरी ने दिया था। जिसका अब ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें, अनुज चौधरी पहले संभल के सीओ के पद पर थे। लेकिन अब उन्हें चंदौसी सर्किल के सीओ के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें, चंदौसी सर्किल संभल जिले में ही आता है। साथ ही, अनुज चौधरी की जगह एएसपी आलोक भाटी को संभल का नया सीओ बनाया गया है।
संभल पुलिस में फेरबदल
दरअसल, हाल ही में संभल पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सीओ स्तर पर बदलाव किए। इन बदलावों के तहत संभल सर्किल के वर्तमान सीओ अनुज चौधरी की जगह एएसपी आलोक भाटी को संभल का नया सीओ बनाया गया है। अनुज चौधरी को चंदौसी जिले की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं चंदौसी में कार्यरत सीओ आलोक सिद्धू को बहजोई सर्किल का प्रभारी बनाया गया है।
अनुज चौधरी ने दिए थे विवादित बयान
अनुज चौधरी लंबे समय से अपने बेबाक और बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने हाल ही में होली, जुमे की नमाज, और ईद जैसे अवसरों पर ऐसे बयान दिए थे, जिनसे एक विवाद खड़ा हो गया था। अपने इन्हीं बयानों की वजह से अनुज चौधरी विवादों में घिरे रहे। उन्होंने होली के अवसर पर कहा था 'होली साल में एक बार आती है लेकिन जुमा 52 बार आता है। उनका ये बयान साशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
इसके अलावा उन्होंने मार्च में हुई एक कमेटी की बैठक में कहा था 'अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी।' जिसे भाईचारे के संदेश के रूप में देखा गया। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी लेकिन इसके बावजूद इस बयान पर भी खूब बवाल हुआ।
शिकायतें भी दर्ज कराई गई
अनुज चौधरी के उन बयानों के बाद उनके खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज कराई गई। उनके उस बयानों पर रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी आपत्ति जताई थी। आईपीएस अधिकारी ने लोकायुक्त और आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी। लेकिन इस मामले में अनुज चौधरी को क्लीन चिट मिल गई। बावजूद इसके उन पर कई सवाल उठते रहे। जिसके चलते प्रशासन ने उनका तबादला करने का फैसला लिया।
Leave a comment