UP Crime: शाहजहांपुर में 4 मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या, फिर पिता ने की खुदकुशी

UP Crime: शाहजहांपुर में 4 मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या, फिर पिता ने की खुदकुशी

Shahjahanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पहले एक पिता ने अपने चार मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या की। फिर खुद फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। स्थानीय लोगों के अनुसार पिता ने पारिवारिक कलह के चलते यह कदम उठाया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर चकरी गोटिया गांव का है। जहां पारिवारिक कलह से परेशान पिता ने पहले अपने चार मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। फिर खुद फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में पिता राजीव बेटी स्मृति (13), कीर्ति (9), प्रगति (7) और बेटा ऋषभ (5) का नाम शामिल हैं। 

पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले में पुलिस ने बताया कि पिता राजीव अपने पारिवारिक कलह की वजह से काफी  परेशान था। जिसके बाद उसने अपने चार मासूम बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद राजीव ने खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने आगे बताया कि राजीव की पत्नी अपने मायके गई हुई थी। घर में राजीव, बच्चों के अलावा उनके बाबा थें। लेकिन जब ये घटना घटी, तब उसके बाबा घर के बाहर सो रहे थे। सुबह जब बाबा ने दरवाजा खोला तो कमरे का नजारा देखकर सन रह गए।

पूरे इलाके में दहशत का माहौल

पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल, शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरु हो चुकी है। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि बच्चों का हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। जिसे जांच को दौरान बरामद कर लिया गया है।  

Leave a comment