
Haryana News: राजधानी दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम सोनू दरियापुर गैंग का कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया। स्पेशल स्टाफ की टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर दो लोगों को हिरासत में लिया। इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी सोनू दरियापुर के लिए काम करते हैं सोनू दरियापुर कुख्यात गैंगस्टर है।
जिन आरोपियों को हिरासत में लिया गया उनकी पहचान सुशील बिष्ट उर्फ पवन उर्फ पड़ी के रुप में हुई है। आरोपी के खिलाफ राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में 34अपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें रंगदारी हत्या का प्रयास सहित कई अन्य संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज है। आरोपी बीते दिनों झज्जर जेल में बंद था और वहीं से आरोपी के संपर्क गैंगस्टर से बन गए। इसके बाद आरोपी ने अन्य साथियों को जोड़ा और उसे गैंग को बड़ा करने में जुड़ गया।
फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी
आरोपी के साथ-साथ उसके कई अन्य साथियों को भी दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी की निशानदेही पर गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो पिस्टल जिंदा कारतूस में मैगजीन बरामद की गई है। साथी आरोपी के पास से दिल्ली पुलिस की टीम ने दो तमंचे पे बरामद किया। दिल्ली पुलिस में जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी आरोपी सोनू दरियापुर के लिए रंगदारी मांगने का काम करते थे यदि कोई रंगदारी नहीं देता और मन करता तो उसके ऊपर फायरिंग तक कर देते थे। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Leave a comment