UP News: घर बना मौत का अड्डा! सहारनपुर में संग्रह अमीन समेत 5 की संदिग्ध हालात में मौत

UP News: घर बना मौत का अड्डा! सहारनपुर में संग्रह अमीन समेत 5 की संदिग्ध हालात में मौत

UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक घर के अंदर पांच सदस्यों का शव मिलने से हड़कप मच गया। घर के अंदर संग्रह अमीन और उसके परिवार के पांच सदस्यों के गोली लगे शव मिले। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि सभी शव घर के अलग-अलग कमरों में पड़े हुए थे।

जानकारी के अनुसार, मृतकों में संग्रह अमीन, उनकी पत्नी और अन्य पारिवारिक सदस्य शामिल हैं। सभी के शरीर पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं। घटना की जानकारी तब सामने आई, जब पड़ोसियों को लंबे समय तक घर से कोई हलचल नजर नहीं आई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारि मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

घटना के इलाके में दहशत

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह सामूहिक हत्या का मामला है या फिर किसी अन्य वजह से यह वारदात हुई है। पुलिस पारिवारिक विवाद, आपसी रंजिश और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

 

Leave a comment