'अब नहीं खेल सकती...', ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने बैडमिंटन करियर पर लगाया विराम; फैंस हुए भावुक

'अब नहीं खेल सकती...', ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने बैडमिंटन करियर पर लगाया विराम; फैंस हुए भावुक

Saina Nehwal Retirement:भारत की बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने आखिरकार अपने संन्यास की पुष्टि कर दी है। 35 वर्षीय साइना ने कहा कि उनके घुटने की पुरानी समस्या अब उन्हें खेलने से रोक रही है। उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि वे पिछले दो सालों से प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेल रही थीं, लेकिन अब औपचारिक रूप से इस फैसले की घोषणा कर रही हैं।

साइना ने कहा 'मैंने सोचा कि अब बहुत हो चुका। मैं और आगे नहीं बढ़ सकती। मेरा शरीर अब एलीट स्तर की ट्रेनिंग और खेल के दबाव को सहन नहीं कर पा रहा।' उन्होंने यह भी कहा कि वे खेल में अपनी शर्तों पर आईं और अपनी शर्तों पर ही जा रही हैं, इसलिए पहले ऐलान की जरूरत नहीं समझी। लेकिन अब, जब उनके फैन्स और मीडिया से सवाल उठ रहे थे, तो उन्होंने इसे स्पष्ट कर दिया।

घुटने की चोट ने तोड़ा सपना

साइना की आखिरी प्रतिस्पर्धी भागीदारी 2023 के सिंगापुर ओपन में थी। उसके बाद से वे घुटने की गंभीर समस्या से जूझ रही थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें आर्थराइटिस हो गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उनके घुटने में गंभीर डिजनरेशन हो चुका है, जो लंबे समय तक हाई-इंटेंसिटी ट्रेनिंग को मुश्किल बना रहा था। साइना ने कहा कि वे दर्द के बावजूद कोशिश करती रहीं, लेकिन अब यह संभव नहीं रहा। इस चोट ने न केवल उनके खेल को प्रभावित किया, बल्कि उनके दैनिक जीवन को भी मुश्किल बना दिया।

साइना नेहवाल का शानदार करियर

बता दें, साइना नेहवाल भारतीय बैडमिंटन की पहली महिला सुपरस्टार हैं, जिन्होंने खेल को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर वे पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने ओलंपिक पदक हासिल किया। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल भी जीते। इसके अलावा उन्होंने एशियन गेम्स में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।

मालूम हो कि साइना पूर्व विश्व नंबर 1 रह चुकी हैं और उन्होंने कई सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीते, जो भारतीय महिलाओं के लिए बैडमिंटन में एक नया अध्याय खोला। उनके पति और साथी बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप के साथ भी उन्होंने कई यादगार पल साझा किए।

Leave a comment