
Gold-Silver Price: घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार हो रहे उछाल निवेशकों में तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है। सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी के वायदा भाव में 13,500रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई, जिससे कीमतें पहली बार 3लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गईं। वहीं, आज मंगलवार को चांदी का भाव ₹3,05,000से ₹3,15,000रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है, जबकि सोने की कीमतों में भी आग लग गई है।
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल
बता दें, पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया है। 19जनवरी को MCX पर चांदी के मार्च वायदा ने 13,500रुपये की छलांग लगाई और 3,01,315रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंची। इससे पहले 14जनवरी को भी चांदी में 11,000से 12,365रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी और भाव 2,86,000से 2,90,000रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट सिल्वर 100डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच सकता है।
वहीं, अब सोने की कीमतों के बारे में बात करें तो आज 24कैरेट सोने का भाव 1,47,280रुपये प्रति 10ग्राम है, जो कल की तुलना में 1,040रुपये ज्यादा है। 19जनवरी को 10ग्राम सोने की कीमत 24कैरेट के लिए लगभग ₹1,44,000से ₹1,46,000रही। जबकि 22कैरेट सोने की कीमत लगभग ₹1,32,000से ₹1,34,000के बीच रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 4,700डॉलर प्रति औंस की ओर बढ़ रहा है।
तेजी के प्रमुख कारण
हाल ही में अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े बढ़े। इससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें मजबूत हुईं, जो सोने-चांदी जैसे कीमती धातुओं को समर्थन देती हैं। चांदी मुख्य रूप से सोना, तांबा, सीसा और जिंक खनन के उप-उत्पाद के रूप में निकलती है, जिससे आपूर्ति में तेजी से वृद्धि मुश्किल है। इसके अलावा तेजी के प्रमुख कारणों में औद्योगिक मांग भी शामिल है। वहीं, ट्रंप प्रशासन द्वारा ग्रीनलैंड विवाद पर आठ यूरोपीय देशों पर नए टैरिफ की धमकी से निवेशक सुरक्षित संपत्तियों की ओर मुड़े।
Leave a comment