नीले ड्रम के बाद अब सूटकेस में मिला शव, पत्नी ने प्रेमी के चक्कर में पति को बेरहमी से मार डाला

नीले ड्रम के बाद अब सूटकेस में मिला शव, पत्नी ने प्रेमी के चक्कर में पति को बेरहमी से मार डाला

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस खौफनाक घटना को लोग अभी तक भूल भी नहीं पाए थे कि अब यूपी के देवरिया से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के चक्कर में अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। महिला ने पहले पति को जान से मारा। फिर फिर उसे सूटकेस में डाल ठिकाने लगा दिया। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये मामला यूपी के देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के भटौली का है। जहां, एक पत्नी ने अपने प्रेमी के चक्कर में अपने पति को ही रास्ते से हटा दिया। बताया जा रहा है कि भटौली में रहने वाली एक शादीशुदा महिला का किसी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था। लेकिन जब इस बारे में उसके पति को पता चला तो घर में आए-दिन लड़ाई-झगड़े होने लगे। ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि पत्नी से अपने प्रेमी के लिए ही अपने पति को मार डाला। इतना ही नहीं, पति को मारने के बाद उसके शव को एक सूटकेस में डालकर ठिकाने भी लगा दिया।

जब स्थानीय लोगों को उस अज्ञात सूटकेस के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। 

मामले में पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले में पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नौशाद के रुप में हुई है। जो अक्सर काम के सिलसिले में सऊदी रहता था। वहीं, परिवार में उसकी पत्नी और उसके भाई रहते हैं। पुलिस का कहना है कि नौशाद की पत्नी उनकी बेटी के साथ अलग घर में रहती थी। जबकि परिवार के अन्य लोग गांव वाले घर पर रहते हैं।

पुलिस ने आगे बताया कि नौशाद अक्सर काम के सिलसिले में गांव से बाहर रहता, इसी का फायदा उठाते हुए उसकी पत्नी किसी और के प्यार में पड़ गई। जब नौशाद को इस बारे में पता चला तो पति-पत्नी के बीच बहुत झगड़े हुए। लेकिन नौशाद की पत्नी ने किसी की ना सुनी और आए दिन वह अपने प्रेमी से मिलती रहती।

प्रेमी संग मिलकर की हत्या

इस मामले के सामने आते ही पुलिस जांच में जुट गई। जांच के दौरान पता चला कि नौशाद की पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। इसलिए उसने अपने पति को ही रास्ते से हटा दिया। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की और उसे एक सूटकेस में डालकर तरकुलवा थाना क्षेत्र में फेंक दिया। जांच के दौरान पता चला कि नौशाद की पत्नी का गांव के रहने वाले भांजे से ही अवैध संबंध थे। 

Leave a comment