CM योगी का रक्षाबंधन गिफ्ट, सस्ते आवास की दी सौगात; जानें क्या है यूपी सरकार का प्लान?

CM योगी का रक्षाबंधन गिफ्ट, सस्ते आवास की दी सौगात; जानें क्या है यूपी सरकार का प्लान?

UP Atalapuram Township: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेशवासियों को सस्ते आवास की सौगात दी है। सीएम ने मंगलवार को आगरा में अटलपुरम टाउनशिप का शिलान्यास किया। इस योजना के  तहत किफायती दामों पर आवासीय भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे। बता दें, यह योजना आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा 36 साल बाद शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका उद्देश्य आम लोगों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास उपलब्ध कराना है।

सीएम योगी ने क्या कहा?

आगरा में अटलपुरम टाउनशिप का शिलान्यास करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह योजना उत्तर प्रदेश को विकास के नए आयाम देने का हिस्सा है। उन्होंने जोर दिया कि उनकी सरकार का लक्ष्य हर व्यक्ति को सस्ता और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराना है। यह परियोजना न केवल आगरा के विकास को गति देगी, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी।

अटलपुरम टाउनशिप की खासियत

अटलपुरम टाउनशिप आगरा शहर में 22.42 अरब रुपये की लागत से विकसित की जा रही है। जिसकी बुकिंग 08 अगस्त से ऑनलाइन शुरू होगी। यह परियोजना तीन चरणों में 11 सेक्टरों में पूरी होगी। जिसमें 1,430 आवासीय भूखंडों की बिक्री लॉटरी से होगी। पहले चरण में सेक्टर-1 में 322 भूखंड हैं। इस परियोजना की खासियत है कि आपको हाई सोसाइटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा विभिन्न आय वर्गों के लिए भूखंडों की कीमतें सस्ती रखी गई हैं।

साथ ही, भूखंडों के आवंटन में सामाजिक समावेश को ध्यान में रखा गया है। इसके लिए SC (21%), ST (2%), OBC (27%), सांसद/विधायक/स्वतंत्रता सेनानी (5%), सरकारी/सुरक्षा सेवा कर्मचारी (50 वर्ष से अधिक, 5%), आवास विकास/प्राधिकरण/जलकल/नगर निगम कर्मी (2%), दिव्यांगजन (5% क्षैतिज आरक्षण), और वरिष्ठ नागरिक (10% क्षैतिज आरक्षण) के लिए विशेष कोटा निर्धारित किया गया है।

बुकिंग की प्रक्रिया

बता दें, अटलपुरम टाउनशिप के भूखंडों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 08 अगस्त 2025 से शुरू होगा। इच्छुक आवेदक आगरा विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकेंगे। इस मामले में एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि भूखंड खरीद के लिए सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण मान्य होंगे। एडीए की वेबसाइट www.adaagra.org.in और जनहित पोर्टल https://janhit.upda.in पर 08 अगस्त से पंजीकरण शुरू हो जाएंगे।

इसके अलावा भूखंडों का आवंटन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से होगा, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। आवंटन के बाद भूखंडों का कब्जा पांच साल के अंदर दिया जाएगा। इस दौरान टाउनशिप का विकास कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा।

Leave a comment