
Hardoi Boat Capsized: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रामगंगा नदी में एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, नाव पलटने एक ही परिवार के सात सदस्य नदी में डूब गए। जिसमें से 4लोगों को बचा लिया गया। लेकिन इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कैसे हुआ ये हादसा?
बता दें, यह हादसा अरवल थाना क्षेत्र के खद्दीपुर चैनसिंह गांव के पास हुआ। जब परिवार अपनी खेती के लिए नदी पार कर रहा था। दरअसल, क्षेत्र में स्थायी पुल की कमी के कारण ये परिवार रोज़ाना नाव के ज़रिए नदी पार किया करता था। हादसे के दिन जब परिवार खेतों से लौट रहा था, तब नाव में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। लेकिन नदी की तेज़ धारा के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई।
इस वजह से सातों लोग नदी में डूब गए। इस घटना के बारे में जब स्थानीय लोगों को पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान चार लोगों को बचा लिया। लेकिन नदी का पानी गहरा होने की वजह से तीन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
स्थानीय लोगों ने चार लोगों दिवारी लाल, सुमन, निर्मल और काजल को सुरक्षित निकाल लिया। लेकिन बलराम फेरे के तीन बच्चे 14वर्षीय बेटा शिवम, उनकी 8वर्षीय बेटी सुनैना और 13वर्षीय भांजी सोनिका लापता हो गए। बचाव अभियान के दौरान शिवम और सुनैना के शव बरामद किए गए। लेकिन सोनिका का शव अभी तक नहीं मिला है।
पुलिस अधीक्षक का बयान
इस मामले में पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि नदी के पार दिवारी लाल की तरबूज की खेती है। हादसे वाले दिन भी वह अपने परिवार के साथ अपनी नाव से घर वापस आ रहे थे। नाव पर दिवारी की बहन निर्मला उसकी पत्नी सुमन, बेटी काजल, भांजी सोनिया, छोटा भाई रामफेरे, बेटी सुनैना और बेटा शिवम सवार थे। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि नाव पलटने की वजह से सात लोग पानी में डूब गए। जिसमें से 4 को बचा लिया गया हैं। लेकिन हादसे में 3 की मौत हो गई।
Leave a comment