तिहरे हत्याकांड से दहला UP का फतेहपुर! फिल्मी अंदाज में किसान नेता और परिजनों की हत्या

UP Crime News: उत्तर प्रदेश का फतेहपुर मंगलवार, आठ अप्रैल को तिहरे हत्याकांड से दहल गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान नेता, उनके बेटे और भाई की हत्या की खबर सामने आई है। बताया गया कि बाइक सवार किसान नेता पप्पू (50 वर्ष), उनके बेटे अभय सिंह (22 वर्ष) और छोटे भाई रिंकू सिंह (40 वर्ष) की हत्या हथियारों से लैस बदमाशों ने की। तिहरे हत्याकांड के बाद से ही फतेहपुर के लोगों में आक्रोश है और वो प्रशासन से हत्या की वारदात में शामिल दोषियों को सजा दिए जाने की अपील कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, गुस्साई भीड़ ने पुलिस को शव उठाने से रोकते हुए कहा कि वो पहले दोषियों को पकड़े और इसके बाद ही शवों को उठाने की मंजूरी दी जाएगी। कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों समझाने की कोशिश की।
कहां हुई घटना?
तिहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र के ताहिरपुर चौराहे के पास दिया गया। बताया गया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश हथियारों से लैस होकर ट्रैक्टर में सवार होकर पहुंचे थे। जान गंवाने वाले किसान नेता की माताजी मौजूदा वक्त में ग्राम प्रधान हैं। इस घटना के बाद ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
किसने की हत्या?
पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है। कुछ लोगों ने शक जताया है कि शायद गांव के ही रहने वाले पूर्व प्रधान मन्नू सिंह और उसके साथियों ने किसान नेता समेत अन्य दो की हत्या की है। हालांकि, इस संबंध में अभी पुलिस के हाथ खाली है। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में जुटी हैं और जल्द ही दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। फिलहाल लोग डर के साए में जीने पर मजबूर हैं।
Leave a comment