
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में आयोजित 'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा' कार्यक्रम में कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में हमारे पर्यटकों के साथ पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा की गई वीभत्स घटना की पूरे देश और दुनिया ने निंदा की। आतंकवाद का प्रायोजक पाकिस्तान और उसके आका इस पूरी घटना पर मौन रहे।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। जिस मजबूती के साथ भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब दिया और दुनिया को यह संदेश दिया कि 'हम छेड़ेंगे नहीं' लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो 'हम उसे छोड़ेंगे भी नहीं। उन्होंने कहा कि इस घटना पर पाकिस्तान ने चुप्पी साधे रखी. आतंकी हमले के बारे में सभी सबूत मुहैया कराए जाने के बावजूद पाकिस्तान ने अपनी भूमिका से इनकार किया. आखिरकार ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया है और पहले दिन ही 100 से अधिक आतंकवादियों को उनके भयानक कृत्य के लिए सजा दी गई. ये देश और दुनिया ने देखा है, और भारत की सेना का लोहा को माना है।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हौसले को पस्त कर दिया है- सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हौसले को पस्त कर दिया है। पाकिस्तान द्वारा की गई हिमाकत का जिस मजबूती के साथ भारत के बहादुर जवानों ने जवाब देते हुए दुनिया को संदेश दिया कि हम पहले से किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन कोई छेड़ेगा तो उसको छोड़ेंगे भी नहीं और भारत ने ये करके दिखाया है।
Leave a comment