
Atul Subhash Case: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस की टीम जांच के लिए उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंची है। अतुल ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार पर उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। जौनपुर के खोया मंडी इलाके में अतुल की ससुराल है। जब पुलिस टीम वहां पहुंची, तो घर पर ताला लटका हुआ मिला। जानकारी के अनुसार, निकिता की मां निशा और भाई अनुराग एक दिन पहले ही घर बंद कर कहीं चले गए थे। इसके बाद पुलिस ने घर पर नोटिस चिपका दिया।
जांच में जुटी पुलिस टीम, आरोपियों की तलाश जारी
बेंगलुरु पुलिस की चार सदस्यीय टीम, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है, जौनपुर की स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही है। टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और कोतवाली के सिपाह चौकी पहुंचकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। हालांकि, पुलिस को अभी तक अतुल के ससुराल वालों का कोई सुराग नहीं मिला है।
बेंगलुरु पुलिस ने आरोपियों से बयान दर्ज कराने के लिए दिया समय
बेंगलुरु पुलिस ने आत्महत्या के मामले में नामजद आरोपियों, निकिता और निशा सिंघानिया, के घर पर नोटिस चिपकाया है। नोटिस में तीन दिन के भीतर बेंगलुरु में बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। अगर वे बयान नहीं देते, तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। यह कार्रवाई अतुल के भाई की शिकायत पर की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि ससुराल वालों ने अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाया था।
ससुराल वाले फरार, आरोपों को किया नकारा
अतुल ने अपनी आत्महत्या से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट और 81 मिनट का वीडियो बनाया था, जिसमें उसने उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। हालांकि, निकिता की मां निशा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये सारे आरोप निराधार हैं। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी है और जांच जारी है।
Leave a comment