Rahul Gandhi:मोदी सरकार के खिलाफ बरसे राहुल गांधी, बोले- करोड़ों नौकरियां और व्यवसाय खतरे में

Rahul Gandhi:मोदी सरकार के खिलाफ बरसे राहुल गांधी, बोले- करोड़ों नौकरियां और व्यवसाय खतरे में

Rahul Gandhi Lashesh Out On Government: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है। राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों का जिक्र करते हुए भारत पर हो रहे कथित दुष्प्रभावों को रेखांकित किया है।

राहुल गांधी ने कहा कि टैरिफ के कारण देश में करोड़ों नौकरियों के अलावा लाखों व्यावसायी भी खतरे में हैं। कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि लोगों को राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रभावी फैसले नहीं लिए हैं।

राहुल गांधी का सरकार पर निशाना 

राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था पर अमेरिकी टैरिफ की मार का उल्लेख करते हुए लिखा कि अमेरिका ने जो 50फीसदी टैरिफ लगाया है। इससे अनिश्चितता के माहौल में भारत के कपड़ा निर्यतकों को भारी नुकसान हो रहा है। कारखाने बंद हो रहे हैं, नौकरियां छिन रही हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी बेहाल अर्यव्यवस्था की सच्चाई बन चुकी है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात के लिए पीएम मोदी जवाबदेह हैं।

मनरेगा को लेकर हुए मुखर

कांग्रेस देश की आर्थिक नीतियों के अलावा सराकर पर मनरेगा में बदलाव को लेकर भी लगातार हमलावर है। इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि विकसीत भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन कानून यानी मनरेगा कानून लाने का मकसद केवल जुमलेबाजी है। गौरतलब है कि राहुल गांधी के अलावा पार्टी के कई नेता पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों की आलोचन करते हैं।  उन्होंने कहा कि इससे गरीबों के हक पर सीधा प्रहार हो रहा है। वहीं, कांग्रेस मल्लिकर्जुन खड़गे ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी में बने रहने के लिए आए दिन ट्रेनों का उद्धाटन करते रहते हैं। 

Leave a comment