US: अमेरिका में हुआ बवाल,कैपिटल हिल में घुसे ट्रप समर्थन, 15 दिनों के लिए आपातकाल,

US: अमेरिका में हुआ बवाल,कैपिटल हिल में घुसे ट्रप समर्थन, 15 दिनों के लिए आपातकाल,

नई दिल्ली: अमेरिका में एक बार फिर हिंसा देखने को मिला है. वाशिंगटन के कैपिटल हिल में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने जबदस्त हंगामा किया है.  वहीं ट्रप समर्थक हजारों की संख्या में कैपिटल हिल में घुस कर तोड़फोड़ की. इसक साथ ही सभी सनेटरों को बाहर निकाल कर कब्जा कर लिया है. जिसके बाद ट्रप समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच काफी संघर्ष हुआ. वहीं सुरक्षा बलों ने उन्हें बाहर कर दिया.

जानकारी के अनुसार कैपिटल हिल में कांग्रेस के सदस्य इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती कर रहे थे. जिसके बाद जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने पर मुहर लगाने की तैयारी हो चुकी थी. इस बीच ट्रप समर्थकों ने कैपिटल हिल में हमला कर दिया. इस घटना के बाद वाशिंगटन डीसी के मेयर म्यूरियल ने कहा कि हमने 15 दिनों के लिए शहर में सार्वजनिक आपातकाल घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 1 महिला की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल भी हो गए है.

इस हमले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वाशिंगटन डीसी में दंगे और हिंसा की खबरें देखकर दुखी हूं. उन्होंने कहा कि व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण जारी रहना चाहिए. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध के माध्यम से विकृत नहीं होने दिया जा सकता है.

Leave a comment