Haryana News: ‘आपको मैंने टिकट दिलवाई थी’ टिकट बंटवारे के बाद सतपाल ब्रह्मचारी पर बोले बीरेंद्र सिंह

Haryana News: ‘आपको मैंने टिकट दिलवाई थी’ टिकट बंटवारे के बाद सतपाल ब्रह्मचारी पर बोले बीरेंद्र सिंह

जींद: हरियाणा में लोकसभा चुनाव का एक महीने से भी कम का समय रह गया हैं वहीं सभी पार्टीयों के उम्मीदवार अपने लिए वोट की अपील करने जनता के बीच जा रहे हैं। जब से कांग्रेस ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की हैं तभी से कोई तो टिकट मिलने की खुशी मना रहा हैं तो कोई टिकट ना मिलने का दुखड़ा गा रहा हैं। हम बात कर रहे हैं सोनीपत और हिसार लोकसभा की एक तरह सतपाल ब्रह्मचारी को कांग्रेस ने सोनीपत लोकसभा से उम्मीदवार बनाया हैं। वहीं दूसरी तरफ हिसार लोकसभा से बृजेंद्र सिंह की टिकट को काटकर जय प्रकाश (जेपी) को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया हैं।

बृजेंद्र सिंह को हिसार लोकसभा से टिकट न मिलने के बाद से चौधरी बीरेंद्र सिंह के साथियों ने जींद के दीप पैलेस में एक मीटिंग बुलाई। हालांकि चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का साथ देने की बात कही। लेकिन वही भरे मंच से चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा सोनीपत लोकसभा से जो अपने पंडित जी हैं सतपाल ब्रह्मचारी उनसे पूछना की ब्रह्मचारी जी आप ये बताओ 2012में उत्तराखंड में हरिद्वार से टिकट किसने दिलवाई थी। आपको मैंने दिलवाई थी, आज भी वो भला आदमी व अच्छा आदमी हैं। अब कुछ सुंग-सांग के इब तो मेरा नाम लिया नहीं लेकिन जब वो जींद में वोट मांगने आएगा तो कहेगा चौधरी बीरेंद्र सिंह ने 2012में मुझे टिकट दिलवाई थी।

मैं हमेशा सम्मान करता हूं वो बड़े नेता हैं- सतपाल ब्रह्मचारी

वहीं शाम को जींद की जाट धर्मशाला में सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी कार्यकर्ता मीटिंग में पहुंचे और बाद में उन्होंने पत्रकारों से बात की, प्रेसवार्ता के दौरान तब पत्रकार ने चौधरी बीरेंद्र सिंह के बातों का जिक्र किया तो सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा मैंने कब कहा कि मैं नाम नहीं ले रहा, मैंने उनका मान-सम्मान किया हैं। आप मेरा कल का भाषण सुन लेना, सभी कार्यकर्ताओं व बड़े नेताओं का योगदान था जो मुझको टिकट मिला, मैं हमेशा सम्मान करता हूं वो बड़े नेता हैं। कार्यक्रम में SKR गुट के नेताओ का शामिल न होने पर बोले ब्रह्मचारी धीरे-धीरे सभी आ जाएंगे।

Leave a comment