UK Board Result 2024: आज आएगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, इस आसान तरीके से देखे नतीजे

UK Board Result 2024: आज आएगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, इस आसान तरीके से देखे नतीजे

UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अब महज चंद घंटे ही बचे हैं। आज सुबह 11 बजे उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) 11 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर देगा। सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने के लिए अपने रोल नंबर के साथ ही एडमिट कार्ड की जरूरत होगी।

3600 शिक्षकों ने की कॉपी चेक

इस साल 27 फरवरी 2024 से 16 मार्च 2024 तक उत्तराखंड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थी। जिसमें लगभग 2 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इस परिक्षा में स्टूडेंट्स को पास करने के लिए 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा। थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों एग्जाम में पास होना जरूरी है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स की कॉपियों उत्तराखंड के 3600 शिक्षकों ने चेकिंग की थी.

इतने स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

इस साल कुल 2,10,354 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 1,15,606 दसवीं के स्टूडेंट्स थे और वहीं 94,748 स्टूडेंट्स 12वीं के शामिल थे। इस साल कुल 1228 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए थे।

ऐसे भी देख सकते हैं रिजल्ट

बता दें, आप उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट SMS के जरिए देख सकते हैं। दसवीं क्लास के रिजल्ट चेक करने के लिए फोन पर UK10 टाइप करें और स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें। इसे 56263 नंबर पर भेज दें। आपका नंबर रिजल्ट रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जाएगा। इसी तरह से आप 12वीं कक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं।

Leave a comment