बाबा रामदेव को बड़ा झटका, उत्तराखंड में Drishti Eye Drop समेत इन 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन

बाबा रामदेव को बड़ा झटका, उत्तराखंड में Drishti Eye Drop समेत इन 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन

Baba Ramdev Products:  बाबा रामदेव कोसुप्रीम कोर्टसे बड़ा झटका लगा है । दरअसल बाबा रामदेव के दर्जन से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर बैन लग गया है। यह बैन पतंजलि की दिव्य फार्मेसी से जुड़े भ्रामक विज्ञापन के मामले में लगा है। यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट में उत्तराखंड के लाइसेंसिंग अथॉरिटी के द्वारा दाखिल एक एफिडेविट में दी है। अथॉरिटी के अनुसार, 14 प्रोडक्ट्स का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

इन प्रोडक्ट्स पर लगा बैन

दिव्य फार्मेसी के श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, दिव्य ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट,मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप नाम के प्रोडक्ट्स पर बैन लगा है।

सुप्रीम कोर्ट ने ली थी क्लास

सुप्रीम कोर्ट ने 23 अप्रैल की सुनवाई के दौरान समाचार पत्रों में अपनी माफी को "प्रमुखता से" प्रदर्शित नहीं करने के लिए पतंजलि की क्लास ली थी। अदालत ने सवाल किया था कि क्या पतंजलि द्वारा अखबारों में दी गई माफी का आकार उसके प्रोडक्ट्स के लिए पूरे पेज के विज्ञापन के समान था। इसपर पतंजलि ने बताया कि उन्होंने 67 अखबारों में माफीनामा प्रकाशित किया है। उन्होंने आगे बोला कि अदालत का पूरा सम्मान करता है और अपनी गलतियों को फिर से नहीं दोहरायेंगे

Leave a comment