हैप्पी पासिया अमेरिका में हुआ गिरफ्तार, पंजाब में 14 से अधिक आतंकी हमलों शामिल था आरोपी

हैप्पी पासिया अमेरिका में हुआ गिरफ्तार, पंजाब में 14 से अधिक आतंकी हमलों शामिल था आरोपी

नई दिल्लीअमेरिका में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) ने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को हिरासत में लिया। पंजाब में 14 से अधिक आतंकी हमलों का आरोपी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था। पासिया पर पाकिस्तान की ISI और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में ग्रेनेड हमले, पुलिस चौकियों और धार्मिक स्थलों पर हमले करवाने में शामिल था।

हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को 2024-25 में अमृतसर, नवांशहर, बटाला और गुरदासपुर में कई हमलों की जिम्मेदारी ली, जिसमें 11 सितंबर, 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में एक पूर्व पुलिस अधिकारी के घर पर ग्रेनेड हमला शामिल है। पासिया 2021 में अवैध रूप से मेक्सिको बॉर्डर के रास्ते अमेरिका पहुंचा था और बर्नर फोन्स का इस्तेमाल कर ट्रैकिंग से बचता था। उसकी गिरफ्तारी को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

पंजाब के युवाओं को देता पैसों का लालच

हैप्पी पासिया पर आरोप है कि उसने पंजाब के युवाओं को पैसे का लालच देकर उनका इस्तेमाल करता है। साथ ही उन लोगों से हमला करवाता है। हाल ही में चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में हुए ग्रेनेड हमले और जालंधर में बीजेपी नेता नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा और उसे भगोड़ा घोषित किया था।

ISI का भरोसेमंद आदमी बन चुका है

जानकारी के मुताबिक, हैप्पी पासिया इन दिनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का भरोसेमंद आदमी बन चुका है। कुछ महीनों में पंजाब कई अपराधियों गतिविधियों में हैप्पी पासिया का नाम शामिल है। साथ ही कुछ हमलों की जिम्मेदारी खुद हैप्पी पासिया ने ली थी। 

Leave a comment