बस सॉरी सॉरी...ऋषभ पंत का एक बार फिर साथ चाहती है उर्वशी रौतेला!

बस सॉरी सॉरी...ऋषभ पंत का एक बार फिर साथ चाहती है उर्वशी रौतेला!

नई दिल्ली: उर्वशी रौतेला पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। जहां एक तरफ वो भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह को लेकर लोकप्रियता बटोर रही है। इसके साथ अब उर्वशी से एक इंटरव्यू के दौरान आर पी के बारे में सवाल पूछा गया तो इस बार एक्ट्रेस ने सॉरी कह दिया।

दरअसल, इंस्टैंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया है जिसमें उर्वशी नजर आ रही है। उर्वशी से पूछा जाता है कि आप आर पी को कोई मैसेज देना चाहेंगी?  इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेत्री कहती है कि आप घुमा फिरा रहे हो मैं डायरेक्ट पूछ रहा हूं, सीधी बात। आगे एक्ट्रेस कहती है कि, सीधी बात नो बकवास, इसलिए मैं कोई बकवास नहीं करना चाहिती। फिर उर्वशी से पूछा जाता है कि कुछ कहना चाहेंगी आप? इस पर कलाकारा कहती है कि क्या कहूं, कुछ नहीं बस सॉरी सॉरी। क्ट्रेस सॉरी बोलते हुए हाथ भी जोड़ती हैं। अब एक्ट्रेस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

पाक क्रिकेटर नसीम शाह के साथ भी नाम सुर्खियों में

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान से उर्वशी और नसीम शाह का नाम सुर्खियों में है। दरअसल, उस मैच के दौरान का वीडियो उर्वशी ने शेयर किया था जिसमे उनके साथ नसीम नजर आ रहे थे। दोनों का नाम जब सुर्खियों में आया तब नसीब से उर्वशी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा वह किसी उर्वशी को नहीं जानते। लेकिन अब फैंस का दावा है कि नसीम ने उर्वशी को फॉलो किया था। लेकिन फिर उन्होंने अनफॉलो कर दिया।

Leave a comment