
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अग्निवीरों को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व अग्निवीरों को यूपी पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) में भर्ती के लिए 20%क्षैतिज आरक्षण प्रदान किया जाएगा। यह आरक्षण कांस्टेबल, PAC, घुड़सवार पुलिस और फायरमैन जैसे पदों पर लागू होगा। साथ ही, अग्निवीरों को भर्ती में आयु सीमा में 3वर्ष की छूट भी दी जाएगी। यह आरक्षण सभी श्रेणियों सामान्य, SC, ST, और OBCके भीतर लागू होगा, यानी प्रत्येक श्रेणी में 20%स्थान अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगे।
इसको लेकर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि यह निर्णय अग्निपथ योजना के तहत 4साल की सेवा पूरी करने वाले अग्निवीरों को उनके सैन्य अनुभव का लाभ उठाने और राज्य की कानून व्यवस्था में योगदान देने का अवसर प्रदान करेगा। पहला बैच 2026-27में रिटायर होगा, और इस फैसले से लगभग 1लाख अग्निवीरों में से 75,000को सिविल जीवन में रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह कदम अग्निवीरों के भविष्य को सुरक्षित करने और प्रशिक्षित सुरक्षा बल उपलब्ध कराने की दिशा में एक रणनीतिक पहल है।
विपक्ष ने किया था विरोध
हालांकि, विपक्षी दल जैसे सपा और कांग्रेस ने अग्निपथ योजना का विरोध किया है, उनका कहना है कि यह योजना युवाओं को प्रशिक्षण के बाद बेरोजगार छोड़ देती है। योगी सरकार का यह फैसला विपक्ष के इस नैरेटिव का जवाब देने और अग्निवीरों को स्थायी रोजगार के अवसर प्रदान करने का प्रयास माना जा रहा है।
Leave a comment