ससुराल आए युवक की पत्नी ने प्रेमी व उसके दोस्तों से करवाई हत्या, सात गिरफ्तार

ससुराल आए युवक की पत्नी ने प्रेमी व उसके दोस्तों से करवाई हत्या, सात गिरफ्तार

UP Crime: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के महराजगंज तराई क्षेत्र के जुगली कला में गोंडा जिले के खरगूपुर से अपने साले के विवाह में आए हरेंद्र वर्मा (25) की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। शुक्रवार को युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। मृतक के चाचा लल्लू वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

घटना पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मौके पर मिले साक्ष्य, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, फोरेंसिक टीम व सर्विलांस टीम के द्वारा संकलित साक्ष्य के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया कि घटना के मुख्य अभियुक्त जितेन्द्र वर्मा ने अपने अन्य छह अभियुक्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। गिरफ्तारी हेतु दी गई लगातार दबिश और मुखबिर की सूचना पर मुख्य अभियुक्त को टेढ़वा मोड़ के पास से पकड़ लिया गया। अभियुक्त जितेन्द्र व उमा वर्मा ने बताया कि हम दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन उमा के घर वालों ने शादी मृतक वर्मा से चार वर्ष पहले कर दिया था। हम लोग अब भी एक दूसरे से उतना ही प्रेम करते थे। हम दोनों ने हरेंद्र वर्मा को अपने रास्ते से हटाने की योजना कई बार बनाई लेकिन यह काम बिना अन्य लोगों के सहयोग से करना मुश्किल लगा।

सभी आरोपी गिरफ्तार

उमा वर्मा ने बताया कि हमने मुकेश कुमार, सचिन यादव, अखिलेश यादव संतोष और मुकेश साहू को भी इस अपराध में शामिल कर लिया। गांव के बाहर बुलाकर हमने हरेंद्र की हत्या कर दी थी और मौके से सभी लोग फरार हो गये। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, खून लगे कपड़े और जूते बरामद किए गए। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त छह मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a comment