
Rampur Road Accident: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक दर्दनाक सड़क हो गया। जहां एक कार ट्रक से जाकर भिड़ गई। इस हादसे में कार में सवार एक मासूम बच्चे सहित दो की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
रामपुर के थाना सिविल लाइंस इलाके के मुरादाबाद बरेली हाईवे पर एक स्विफ्ट डिजायर कार की ट्रक से हुई जोरदार भिड़ंत स्विफ्ट डिजायर कार में सवार एक मासूम बच्चे सहित दो की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए घायलों को 108की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर घायलों का इलाज डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है आपको बताते चलें की स्विफ्ट डिजायर कार सवार सभी लोग रुद्रपुर से अलीगढ़ जा रहे थे जोकि अलीगढ़ के निवासी भी हैं फिलहाल हादसा किस कारण से हुआ है पुलिस तप्तेश करने में जुटी हुई है अपर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना और घटना की जानकारी ली।
कार में सवार थे पांच लोग
अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने बताया थाना सिविल लाइंस इलाके के मुरादाबाद बरेली नेशनल हाईवे पर ट्रक कार की जोरदार भिड़ंत हुई है कार में पांच लोग सवार थे जोकि रुद्रपुर से अलीगढ़ जा रहे थे एक बच्चे सहित की मौत हो गई है। तीन लोग घायल हैं। तीनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। खतरे से बाहर हैं। रामपुर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ बीसी सक्सेना ने बताया एक एक्सीडेंट हुआ है जिसमें पांच लोग आए हैं दो लोग एक्सपायर हो गए हैं तीन लोग घायल हैं उनका इलाज किया जा रहा है एडमिट कर लिया गया है।
Leave a comment