
Mathura Encounter: मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक रोमांचक पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने चार दिन पहले प्रदीप नामक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश धौरेरा गांव के जंगल में छिपे हैं। जयंती अग्रवाल के फार्म के पास पुलिस ने घेराबंदी की, जहां बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश, साहिल राव और विपिन उर्फ पिल्ले, पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उनके पास से दो तमंचे, कारतूस और एक कार बरामद हुई। जैंत थाना प्रभारी उमेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि 17 जुलाई की रात मुनियारा सर्विस रोड पर प्रदीप को गोली मारी गई थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ था।
बदनामी का बदला बना हत्या का कारण
पूछताछ में बदमाशों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। साहिल ने बताया कि डेढ़ साल पहले प्रदीप ने उसकी बहन को भगा लिया था और बार-बार कहने पर भी उसे वापस नहीं लाया। इससे परिवार की बदनामी हो रही थी, जिसके चलते साहिल और विपिन ने प्रदीप को सबक सिखाने की ठानी। 17 जुलाई को मथुरा पहुंचकर उन्होंने प्रदीप को गोली मारी और उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। जब उन्हें पता चला कि प्रदीप जिंदा है, तो वे उसे दोबारा मारने की योजना के साथ मथुरा लौटे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ में दबोच लिया।
वांछित अपराधी की तलाश में औरैया पुलिस
इसी बीच, सुरीर के खंजरावास गांव में औरैया पुलिस ने एक अन्य मामले में वांछित अपराधी दलवीर की तलाश में दबिश दी। दलवीर पर किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है, और वह अदालत में पेश नहीं होने के कारण फरार चल रहा है। मंगलवार को सुरीर पुलिस के साथ मिलकर औरैया पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा, लेकिन वह नहीं मिला। थाना प्रभारी अभय कुमार शर्मा ने बताया कि दलवीर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है, और उसकी तलाश जारी है। मथुरा में अपराध और पुलिस की कार्रवाई ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
Leave a comment