UP News: शादी में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

UP News: शादी में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

 

Moradabad Road Accident: यूपी के मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हो गया। जहां एक तेज रफ्तार बस ने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।

यह हादसा मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के जीरो प्वाइंट, रफतपुर अंडरपास के पास हुआ। जहां एक रोडवेज बस ने पीछे से एक टेंपों में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि टेपों के परखच्चे तक उड़ गए। साथ में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए।

मृतकों की हुआ पहचान

पुलिस के मुताबिक, सभी लोग टेंपो में सवार होकर शादी में शामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते में यह भयानक हादसा हो गया। मृतकों की पहचान कर ली गई। मृतकों में उर्फ संजू (30), सुमन (30), सीमा (35), आरती (20), अमन (15) और अनन्या (12) के रूप में हुई है। ये सभी कुंदरकी थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे।

हादसे पर पुलिस अधिकारी रणविजय सिंह ने कहा कि बस ने पीछे से टेंपो को इतनी तेज रफ्तार में टक्कर मारी कि टेंपो सड़क किनारे जा पलटा। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।

Leave a comment