स्मृति मंधाना संग शादी टलने के बाद पहली एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट पलाश मुच्छल, नजर चुराते आए नजर

स्मृति मंधाना संग शादी टलने के बाद पहली एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट पलाश मुच्छल, नजर चुराते आए नजर

Palash Muchhal Wedding Postponed: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी शादी टलने के बाद फैंस के मन में एक ही सवाल है कि अब दोनों की शादी कब होगी? अब लोगों को उनके आधिकारिक बयान का इंतजार है। इसी बची पलाश मुच्छल को स्पॉट किया गया। स्मृति मंधाना के साथ अपनी शादी टलने के बाद फिल्म मेकर पलाश मुच्छल पहली बार लोगों के बीच नजर आए। पलाश का ये वीडियो तेजी वायरल हुआ। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के रिएक्शन भी सामने आया।

एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए पलाश सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अपनी मां और सिक्योरिटी टीम के साथ नजर आ रहे हैं। जहां उन्होंने पैपराजी को पूरी तरह इग्नोर करते हुए तेजी से आगे बढ़ना पसंद किया। वे ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं। उन्होंने मीडिया से नजरें चुराई और बिना कुछ बोले ही आगे बढ़ते रहे। फैंस इस वीडियो को देखने के बाद सवाल कर रहे है कि आखिर उन्होंने शादी टलने को लेकर कोई रिएक्शन क्यों नहीं दियाय?

फैंस ने कैसे किया रिएक्ट?

एक फैन ने लिखा कि गलती करने वाले ही नजरें चुराते हैं, अब देखने वाली बात होगी कि वो इससे शादी करती है या नहीं। वहीं एक और शख्स ने लिखा कि अब भी वो शादी करती है तो उसकी भूल है। वहीं, कई लोगों ने पक्ष लिया और लिखा, उसे अकेला छोड़ देना चाहिए, वे परेशान दिख रहा है। साथ ही एक और शख्स ने लिखा कि वो मायूस दिख रहा है, कितना घबराया हुआ है।

क्यों टली थी शादी?

टल गई थी शादी बता दें कि पलाश और स्मृति की शादी 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र में होने वाली थी। तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन ठीक उससे पहले एक इमरजेंसी की वजह से उनकी शादी टल गई। शादी टलने की पुष्टि खुद स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने की। उन्होंने बताया कि स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तुहिन ने कहा, सुबह नाश्ते के दौरान उनकी तबीयत खराब हुई। पहले हमने सोचा कि शायद थोड़ी देर में ठीक हो जाएंगे, लेकिन हालत बिगड़ती गई। मजबूरन हमें एंबुलेंस बुलानी पड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है।

Leave a comment