
Kanpur Dehat Road Accident:उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में तेज रफ्तार का देखने को कहर मिला है। जहां रोडवेज बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई।
यह हादसा कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर झांसी हाईवे पर हादसा हुआ। जहां एक तेज रफ्तार रोड़वेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त बाइक पर तीन युवक सवार थे। घटना में तीनों बाइक सवार घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसे के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिसकी वजह से यातायात काफी देर तक बधित रहा है। फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरू की।

Leave a comment