
Jalaun Road Accident: यूपी के जालौन में कोंच नगर के सागर चौकी के समीप मेन रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक युवक को कुचल दिया। इस घटना में 36 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी 36 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र रामशंकर कुशवाहा बच्चे के जन्मदिन की शॉपिंग करने के लिए अपनी पत्नी रामलली और बेटे मयंक को साथ लेकर बाइक से कोंच आया हुआ था। सुरेंद्र कुमार का साला प्रवेश कुशवाहा पुत्र वृंदावन निवासी ग्राम सेरसा भी अपनी पत्नी प्रियंका को साथ लेकर अपनी बाइक से कोंच आया हुआ था।
बाइक से स्टार्ट कर रहा युवक
मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े 6 बजे जन्मदिन की शॉपिंग करने के बाद सागर चौकी तिराहे पर मोमोज खा रहे थे। मोमोज खाने के बाद सुरेंद्र कुमार अपनी बाइक पर बैठकर बाइक स्टार्ट कर रहा था तभी वह ट्रेक्टर की ट्रॉली के पहिये के नीचे आकर कुचल गया। गंभीर हालत में राहगीरों की मदद से सुरेंद्र कुमार को ई रिक्शा से आनन फानन में एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। जहाँ से उसे सीएचसी कोंच ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
4 बच्चों का पिता है मृतक
मृतक के 4 बच्चे हैं और वह मजदूरी करता था। घटना की सूचना लगते ही मृतक के परिजन सीएचसी कोंच पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रेक्टर ट्रॉली पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कोंच कोतवाली में खड़ा करा दिया है, जबकि चालक मौके से भाग निकला। ट्रैक्टर ग्राम बसीठ के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है।
Leave a comment