Hathras road accident: हाथरस में दर्दनाक सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, कई घायल

Hathras road accident: हाथरस में दर्दनाक सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, कई घायल

Hathras road accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक भयानक सड़क हादसा हो गया। जहां एक मैक्स लोडर और एक रोडवेज बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के भर्ती करा दिया। 

इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दुख व्यक्त किया। साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया। घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।

हादसे पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान

इस हादसे पर सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए दुख व्यक्त किया। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को आदेश जारी किया। साथ ही मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने मतकों के परिजनों को दो–दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50–50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a comment