
Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सुबह के समय एक दर्दनाक सड़क हो गया है। जहां एक बोलेरो और बस में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 5लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह हादसा मल्लावां क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर गौरी चौराहे केबपस सुबह साढ़े 3बजे बोलेरो और बस की भिड़ंत हो गई। बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी लोग शादी समारोह में होकर लौट रहे थे। पुलिस ने सभी मृतकों की पहचान कर रही है। सीमा देवी 40पत्नी दयाराम, प्रतिमा देवी 32पत्नी रोहित, प्रतिभा 42पत्नी छोटेलाल निवासी सेवढही थाना माधौगंज, रामलली 50पत्नी अनिल कुमार उर्फ दिनेश निवासी ग्राम खेरवा पुरबावा कोतवाली मल्लावां और बोलेरो चालक शुभम 28पुत्र छोटेलाल (पुष्पेन्द्र) निवासी ग्राम कुरसठ थाना माधौगंज की मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने चारों की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और प्रशासन को घायलों को तत्काल इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले के आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का भी आदेश दिया है।
Leave a comment