IND vs NZ: रायपुर T20 के हीरो बने ईशान किशन, धमाकेदार पारी के बाद छलका दर्द; बोले - टीम इंडिया में वापसी...

IND vs NZ: रायपुर T20 के हीरो बने ईशान किशन, धमाकेदार पारी के बाद छलका दर्द; बोले - टीम इंडिया में वापसी...

Ishan Kishan Dream Comeback: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाई। लेकिन इस बीच उन्होंने अपनी कमबैक स्टोरी के बारे में भी बात की। 23जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ईशान ने 32गेंदों पर 76रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी जीता। लेकिन मैच के बाद उन्होंने खुलासा किया कि उनके मन में एक सवाल बार-बार घूमता था 'क्या मैं दोबारा टीम इंडिया के लिए खेल पाऊंगा?'

भारत-न्यूजीलैंड का T20मैच

बता दें, भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला गया, जहां कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 20ओवरों में 6विकेट पर 208रन बनाए। तो वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र और मिचेल सैंटनर ने 40से ज्यादा की पारी खेली, जबकि भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। सैमसन और अभिषेक शर्मा जल्दी आउट हो गए और स्कोर 6/2हो गया। इसके बाद ईशान किशन ने आक्रामक अंदाज में खेली। उन्होंने लगातार चौके-छक्के जड़े। पावरप्ले के अंत तक भारत का स्कोर 75/2पहुंच गया, जिसमें ईशान का योगदान प्रमुख था। उन्होंने 21गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज फिफ्टी है।

मैच के दौरान ईशान ने कुल 11चौके और 4छक्के लगाए, उनका स्ट्राइक रेट 237.50रहा। तो वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव (82रन, 37गेंदें) के साथ उनकी 122रनों की साझेदारी ने मैच को एकतरफा बना दिया। भारत ने 15.2ओवरों में ही 209रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और 7विकेट से जीत दर्ज की।

ईशान किशन की कमबैक यात्रा

ईशान किशन का यह प्रदर्शन उनके लिए खास था, क्योंकि वह नवंबर 2023के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे थे। दिसंबर 2023में उन्होंने 'पर्सनल रीजन्स' का हवाला देकर ब्रेक लिया था, जिसके बाद BCCI ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया। दो साल तक टीम से बाहर रहने के दौरान ईशान को कई चुनौतियां झेलनी पड़ीं, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट पर फोकस किया।

उन्होंने दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए शतक जड़ने से शुरुआत हुई, फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड को पहली बार खिताब जिताया। इस दौरान वह 197.32 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इसके बाद रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और IPL 2025 (सनराइजर्स हैदराबाद) के लिए में भी अच्छा प्रदर्शन किया। शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिली।

Leave a comment