गोरखपुर में तेज रफ्तार का कहर, एक परिवार के 7 लोगों को रौंदा; हादसे में मां-बेटी की दर्दनाक मौत

गोरखपुर में तेज रफ्तार का कहर, एक परिवार के 7 लोगों को रौंदा; हादसे में मां-बेटी की दर्दनाक मौत

Gorakhpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में तेज रफ्तार कहर देखने को मिला। जहां एक बेकाबू कार ने घर में सो रहे पूरे परिवार को कुचल दिया। इस हादसे में मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात करीब 11 बजे गुलरिहा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के टोला भगवानपुर में हुआ। जहां एक पूरा परिवार के दरवाजे के पास सोया हुआ था। बारात से लौट रही एक तेज रफ्तार कार ने परिवार के 7 लोगों को रौंद दिया। जिसके बाद कार एक दीवार से टकरा गई। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। साथ ही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी युवक नशे की हालत में थे। जिसमें तीन मौके से फरार हो गए। वहीं, गांव वालों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस वाले के हवाले कर दिया।

मौके पर मची चीख-पुकार

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने कार से शराब की बोतल भी बरामद की।  सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे में मैनुद्दीन की पत्नी सायदा खातून और बेटी सूफिया की मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a comment