
T20 World Cup Row: हाल ही में हुआ घटना क्रम को लेकर बांग्लादेश के भारत में टी20 विश्व कप नहीं खेलने की जिद पर अड़ गया है। इसी बीच आईसीसी ने सख्त रुख अपनाते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अल्टीमेटम दे दिया है। साथ ही बीसीबी को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आप भारत जाने से इनकार करते हैं तो उनकी जगह विश्व कप में स्कॉटलैंड को मौका दिया जा सकता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी नेBCBको चेतावनी देते हुए 21 जनवरी का समय दिया है। अगर आप भारत की यात्रा करने के तैयार है तो ठीक, वरना आपकी जगह हम स्कॉलैड को विश्व कप में खेलने का मौका दे सकते है। क्योंकि T20I रैंकिंग स्कॉटलैंड की रैंकिंग बेहतर है। साथ ही ICC ने बांग्लादेश की यह मांग भी खारिज कर दी कि उनकी टीम की ग्रुपिंग आयरलैंड के साथ बदल दी जाए। आयरलैंड के सभी मैच श्रीलंका में निर्धारित हैं. ICC ने BCB को यह भरोसा भी दिया कि भारत में टीम की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है।
ICC को अपने BCB के जवाब का इंतजार
फिलहाल, आईसीसी ने 21 जनवरी तक बीसीबी के फैसले का इंतजार करेगा। अगर विश्व कप में बांग्लादेश खेलने से इंनकार कर देता है, तो आईसीसी की रैंकिंग के अनुसार किसी विकल्प टीम को शामिल करेगा- जिसमें स्कॉटलैंड संभावित रूप से लाभ उठा सकता है।
Leave a comment