IND vs NZ: कप्तान शुभमन गिल ने मानी गलती या दूसरों को ठहराया दोषी? हार पर क्या बोले, जानिए

IND vs NZ: कप्तान शुभमन गिल ने मानी गलती या दूसरों को ठहराया दोषी? हार पर क्या बोले, जानिए

IND vs NZ: तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम खेला गया। जहां पर न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रनों से हरा दिया। साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज भी 1-2 से अपने नाम कर ली। मुकाबले में विराट कोहली के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास कमाल नहीं किया। जिसकी वजह से भारत को तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

टॉस जीत कर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 337 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। भारत को जीत के लिए 338 रनों की जरूरत थी, लेकिन पूरी टीम 46 ओवर में 296 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुकाबले में विराट कोहली ने 108 गेंदों में 124 रनों की बेहतरीन पारी खेली। नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

शुभमन गिल का छलका दर्द

टीम इंडिया को मिली हार के बाद कप्तान शुभमन गिल दर्द छलक पड़ा। उन्होंने बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हुआ, किसकी वजह से सीरीज में हार मिली। गिल ने कहका कि मैच से पहले हम 1-1 की बराबरी पर थे और यह मुकाबला निर्णायक था। हमें इस मैच में जीत तरह का मुकाबले को खेलना चाहिए था, वैसा प्रदर्शन हमने नहीं किया। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे एरियाज हैं जिन पर हमें पीछे मुड़कर देखना होगा, आत्मचिंतन करना होगा और बेहतर करना होगा।

विराट कोहली और हर्षित राणा की कप्तान ने की तारीफ

कप्तान शुभमन गिल ने विराट कोहली और हर्षित राणा की तारीफ करते हुए कहा कि विराट भाई जिस तरह बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, वह हमेशा ही हमारे लिए बड़ा प्लस है। हर्षित ने भी जिस तरह सीरीज में बल्लेबाजी की है, खासकर नंबर-8 पर खेलना आसान नहीं होता। लेकिन उन्होंने जिस तरह आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाई है, वह काबिल-ए-तारीफ है। तेज गेंदबाजों ने भी इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

शुभमन गिल ने आगे कहा, 'वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए हम नीतीश कुमार रेड्डी को अवसर देना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि जब वह मैदान पर हों, तो उन्हें पर्याप्त ओवर मिलें, ताकि हम देख सकें कि हमारे लिए कौन-सा कॉम्बिनेशन अच्छा काम करेगा और उनके लिए कौन-सी गेंदें अधिक प्रभावी रहती हैं।

Leave a comment