Delhi Earthquake: दिल्ली में भूकंप से डोली धरती, सोनीपत में भी महसूस हुए झटके; जानें कितनी थी तीव्रता

Delhi Earthquake: दिल्ली में भूकंप से डोली धरती, सोनीपत में भी महसूस हुए झटके; जानें कितनी थी तीव्रता

Delhi-Sonipat Earthquake:देश की राजधानी दिल्ली के एनसीआर क्षेत्र में आज 19 जनवरी सोमवार सुबह अचानक भूकंप के झटकों ने लोगों को चौंका दिया। सुबह करीब 8:44 बजे (IST) मैग्नीट्यूड 2.8 का हल्का भूकंप आया, जिसका केंद्र नॉर्थ दिल्ली में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की गहराई मात्र 5 किलोमीटर थी, जिससे हरियाणा का सोनीपत समेत आसपास के इलाकों में झटके महसूस किए गए। लोग घरों से बाहर निकल आए, लेकिन किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

दिल्ली में भूकंप के झटके

भूकंप का केंद्र दिल्ली के नारेला से करीब 3.3 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था, जहां लैटिट्यूड 28.86°N और लॉन्गिट्यूड 77.06°E रिकॉर्ड किया गया। NCS ने अपनी रिपोर्ट में इसे 'कन्फर्म्ड' बताया और कहा कि यह बहुत उथली गहराई पर था, जिससे कुछ लोगों ने हल्की कंपन महसूस की। हरियाणा के सोनीपत जिले में झटके ज्यादा स्पष्ट थे, इलाकों में लोगों ने इसे 'ट्रेन की तरह गुजरने' जैसा महसूस किया। दिल्ली में नॉर्थ और वेस्ट दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी हल्की हलचल हुई, लेकिन दक्षिणी या सेंट्रल दिल्ली में इसका असर ना के बराबर था।  

Leave a comment