
Firozabad Blast : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक पटाखा फैक्ट्री में एक भीषण धमाका हुआ है, जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 6 लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कर दिया। वहीं, इस मामले की जांच में जुट गई।
यह घटना सोमवार की रात शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशहरा गांव में घटी है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए और आसपास के इलाकों में खिड़कियां-दरवाजे तक टूट गए। बचाव और राहत कार्य जारी है, और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
मलबे में से 10 लोगों को निकाला बाहर
पुलिस अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, ''शिकोहाबाद पीएस क्षेत्र में एक घर में पटाखे रखे हुए थे और वहां विस्फोट हो गया। विस्फोट के प्रभाव से पास के एक घर की छत ढह गई। पुलिस ने मलबे से 10 लोगों को बाहर निकाला। 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और 4 लोगों की मौत हो गई है। आगे का बचाव अभियान अभी भी जारी है।
फैक्ट्री मालिक का कुछ पता नहीं
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहीं धमाके के बाद से फैक्ट्री मालिक का भी कुछ पता नहीं चल रहा है। वो भी इसी फैक्ट्री में था या कहीं बाहर, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। फैक्ट्री में पटाखों का काफी स्टॉक था। रात के समय अचानक उसमें धमाका हो गया।
Leave a comment