HARYANA NEWS: सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हत्या और लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

HARYANA NEWS: सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हत्या और लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में गांव मल्हा माजरा में हुई लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले छठे आरोपी को भी मुठभेड़ के बाद पुलिस ने धर दबोचा। एनकाउंट के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

सोनीपत के सफियाबाद से मुनिरपुर रोड पर पुलिस और सोनीपत स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट के साथ मुठभेड़ हुई। सोनीपत स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट के साथ सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ हुई। दिल्ली की जेजे कॉलोनी के कुबेर उर्फ महिना का रहने वाले बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को नागरिक अस्पताल सोनीपत भर्ती करा दिया। वारदात में छह आरोपी शामिल थे, पांच पहले पकड़े जा चुके हैं।

पुलिस ने की घेराबंदी

स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ की टीम ने घेराबंदी की। पुलिस ने घेरा तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने गोलीबारी की।आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा और बाइक बरामद की। पुलिस ने पहले ही शाहनवाज उर्फ सद्दाम को पकड़ लिया है। बता दें कि8 जनवरी की देर रात 1 बजे साहिल के घर से हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

 

Leave a comment