
Firozpur News: इस समय पूरे देश में महाकुंभ की चर्चा हो रही हैं। देश के कोने कोने से श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे है। कोई ट्रेन से तो कोई बस से या अपनी कार से श्रद्धालु पहुंच रहे है। लेकिन कुछ तस्वीरें हमेशा याद रखी जाएंगी। ऐसा ही एक मामला फिरोजपुर से सामने आया है। जहां एक बहु अपनी सास को अपनी पीठ पर बिठाकर कुंभ में स्नान करा कर लाई है।
फिरोजाबाद के टूंडला स्टेशन पर सास, बहु और बेटा प्रयागराज से महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस लौट गए और बहु अपनी सास को पीठ पर बच्चे की तरह बिठाकर लाई है। वहीं जब बहु थक गई तो उसके बेटे ने मां को अपनी गोद में ले लिया। ये नाजारा देख लोगों इन्हें कुलयुग के श्रवण कुमार बोल रहे है। जो अपने माता पिता की सेवा कर रहे है। क्यों कि देश में जितने भी सेल्टरहाउस बने हुए है उनमें कोई भी खाली नहीं है। सभी में बुजुर्ग दंपति ही रह रहे है। किसी का बेटा विदेश में रह रहा है। तो किसी का बेटा बड़ा अधिकारी हो गया है या किसी के बेटों ने घर से निकाल दिया हैं।
महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे वापस
इन तस्वीरों से साफ है कि आज भी सुपुत्र है और ग्रह लक्ष्मी के रूप में बहु। वहीं बहु अनीता ने मीडिया से बात कर बताया कि उनकी पीठ पर बैठी जो महिला है वह उनकी सास है। महाकुंभ से स्नान कर वापस आए है और अपने घर आगरा जा रहे है।
Leave a comment