इंसानियत शर्मसार! मां-बाप ने 5 लाख में हैवानों को बेची मासूम, दो दिन तक हुई दरिंदगी और फिर...

UP Crime: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पांच लाख रुपये में मां-बाप ने अपनी ही बेटी को बेच दिया। खबर है कि 13 साल की बेटी को उसके मां-बाप ने यूपी के एटा जिले के रहने वाले एक शख्स को बेचा था। मां-बाप से खरीदने के बाद आरोपी बच्ची को एटा ले गया जहां उसने बंधन बनाकर दो दिनों तक मासूम के साथ दरिंदगी की। हद तो तब हो गई जब बच्ची आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और उसके मां-बाप ने ही उसे ठुकरा दिया। बेटी को रखने से इनकार करते हुए मां-बाप ने कहा कि वो वापस उसी शख्स के पास चली जाए जिसे उसे बेचा गया था। मां-बाप ने बेटी पर वापस आरोपी के पास एटा लौट जाने के लिए काफी दबाव भी बनाया।
बुआ के घर ली शरण
मां-बाप से ठुकराए जाने के बाद 13 साल की बच्ची ने मंझनपुर में अपनी बुआ के घर शरण ली। रिपोर्ट्स की मानें तो पीड़ित बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने माता-पिता, खरीदार और बिचौलिया के खिलाफ तस्करी और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच कर रहे सीओ मंझनपुर ने कहा कि जल्द ही इस घटना में शामिल सभी दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
क्या बोली मासूम?
13 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा, 'बिहरोजपुर गांव के निवासी कमलेश पासी का उसके घर आना-जाना लगा रहता था। कई बार वो अपने साथी कर्मवीर यादव को भी उसके घर लाता था। 14 मार्च 2025 को भी ये दोनों उसके कौशाम्बी स्थित घर पहुंचे और शाम को दोनों ने भोजन किया। खाना खाने के बाद ही मेरा सिर घूमने लगा और नींद आने लगी जिसके बाद मैं गहरी नींद में सो गई और जब आंख खुली तो मैंने खुद को एटा में पाया। बताया गया कि मां-बाप ने ही पांच लाख रुपये में मुझे बेच दिया है।'
Leave a comment