
Kalindi Express: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले एलपीजी सिलेंडर से ट्रेन को उड़ाने की साजिश का मामला सामने आया है। रविवार की देर शाम प्रयागराज से कानपुर होते हुए भिवानी के लिए चलने वाली ट्रेन कालिंदी एक्सप्रेस (14117) ट्रैक पर रखे एक सिलेंडर से टकरा गई और इस दौरान एक धमाका भी हुआ। लेकिन ट्रेन में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित है।
इस खबर के मिलते ही आरपीएफ ने FIRदर्ज कर उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है। इसके साथ मामले की जांच आईबी को सौंप दी गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। यूपी में बीते कई महीने से रेलवे ट्रैक पर संवेदनशील चीजें रखकर लगातार ट्रेन पलटने और यात्रियों को नुकसान पहुंचाने की साजिश हो रही है।
क्या है पूरा मामला?
कानपुर में अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर देर शाम भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस, ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकरा गई। ट्रेन की स्पीड ज्यादा थी, जिसकी वजह से ट्रेन को रोकते-रोकते ट्रेन सिलेंडर से जा टकराई। इससे तेज आवाज भी आई। ये ट्रेन प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल होते हुए भिवानी जा रही थी।
ये घटना कानपुर में अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट की है। जहां शिवराजपुर के पास ड्राइवर ने मेमो दिया कि देर शाम भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस, स्पीड में जा रही, जिसकी वजह से ट्रेन को रोकत समय वह ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकरा गई और एक तेज आवाज भी सुनाई दी।
इसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने जांच की तो पता चला कि रेलवे ट्रैक पर ना केवल रसोई गैस का सिलेंडर रखा था, बल्कि वहीं पर पेट्रोल भरी बोतल, माचिस एवं अन्य संवेदनशील सामान भी रखे थे।
Leave a comment