
Barabanki Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार दो कार और ई रिक्शा की भिंडत हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। साथ ही 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
देर रात बड्डूपुर थाना इलाके में दो कार और आटो ई रिक्शा में जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाओं सहित दो पुरुष शामिल है। साथ ही तीन लोग घायल हो गए। तीन का हालत गंभीर बताई जा रहा है। मृतकों की पहचान कर ली गई है। सभी लोग उमरा थाना कुर्सी तहसील फतेहपुर के निवासी है। मरने वालों में इरफान, वहिदून निशा, अजीज अहमद, ताहिरा बानो, साबरीन शामिल है। हादसे के समय आठ माह की मासूम, एक महिला व कार चालक घायल हुआ है। तीनों घायलों को सीएचसी घुंघटेर पहुंचाया गया। बच्ची और महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
तीन लोगों की हालत नाजुक
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि बद्दुपुर थाना इलाके में देर रात हुए उसड़क हादसे में पांच की मौत हुई है, जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. यहां तीन गाड़ियां आपस में टकराई थीं, जिनमें दो कार और एक ऑटो है।
Leave a comment