
UP News: यूपी के अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नैनहा बरतली धसकही गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक विवाह समारोह के दौरान अचानक एक महिला मंडप में पहुंची और वहां मौजूद दूल्हे को अपना पति बताते हुए जमकर हंगामा किया। महिला ने न सिर्फ मंडप में तोड़फोड़ की, बल्कि दूल्हे और उसके परिजनों पर मारपीट के गंभीर आरोप भी लगाए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शादी समारोह में जैसे ही महिला पहुंची, उसने दूल्हे जय प्रकाश यादव को पहचानते हुए खुद को उसकी पहली पत्नी बताया। इसके बाद उसने मंच पर रखे बर्तन, कुर्सियां और अन्य सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया। महिला का आरोप है कि जय प्रकाश पहले से उसका पति है और बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और रिश्तेदार बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। महिला ने दूल्हे और उसके भाई पर जबरन मारपीट का आरोप लगाते हुए मौके से 112 नंबर पर पुलिस को कॉल किया। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय संग्रामपुर पुलिस बिना महिला सिपाही के आई और घटनास्थल पर मूकदर्शक बनी रही। पीड़ित महिला का कहना है कि उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, मगर उसकी बात को अनसुना कर दिया गया और आरोपी पक्ष को मौके से जाने दिया गया।
25 मार्च की हुई थी शादी
गौरतलब है कि जय प्रकाश यादव और रीतू यादव की शादी बीते 25 मार्च को हुई थी। लेकिन कुछ ही दिनों बाद जय प्रकाश एक और विवाह के लिए बारात लेकर रवाना हुआ, जिसकी भनक पहली पत्नी को लग गई और उसने मंडप में पहुंचकर विरोध जताया। फिलहाल पूरे गांव में इस घटना की चर्चा है और लोग पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। पीड़ित महिला अब भी न्याय की उम्मीद में अधिकारियों से गुहार लगा रही है।
Leave a comment