
Entertainment: फैशन की दुनिया में उर्फी जावेद का नाम नहीं आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। अपनी फैशन और ड्रेस को लेकर उर्फी अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। कुछ लोग इनको पसंद करते है तो कुछ उर्फी को ट्रोल करते थे। लेकिन एक्ट्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस बीच उर्फी ने बॉलीवुड एक्टर के लिए अपना प्यार जाहिर किया है।
दरअसल उर्फी जावेद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि उर्फी जावेद ने 20साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क विश्क’ को याद करते हुए कहा, “20साल पहले ठीक 9मई को जब इश्क विश्क रिलीज हुई थी और मैं शाहिद कपूर से प्यार करने लगी थी।
उन्होंने लिखा कि मैंने 100डायरी में उनका नाम लिख दिया था। शाहिद के 100पोस्टर मैंने अपने रूम में लगा दिया था। जब उनकी शादी हुई तो मैं बहुत रोई। शायद इसी वजह से मैं किसी और शख्स के साथ नहीं रह सकी। 20साल पहले मेरी लाइफ चेंज हो गई थी। यह फिल्म एक गेम चेंजर थी। इसके डायलॉग और गाने आज भी रेलीवेंट है। बता दें कि शाहिद कपूर ने 2015 में मीरा राजपूत (Mira Rajput) से शादी की थी। फिल्म ‘इश्क विश्क’ के बाद शाहिद लाखों लड़कियों के दिलों की धड़कन बन गए थे।
Leave a comment