
Statement Aganist India: बांग्लादेश के कुछ रिटायर्ड जनरल ने भी पाकिस्तान की राह पर चलना शुरू कर दिया है। बांग्लादेश की सेना से रिटायर ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आज़मी ने भारत के खिलाफ नफरत उगलते हुए कहा कि जब तक भारत के टुकड़े-टुकड़े नहीं हो जाते हैं, तब तक बांग्लादेश में शांति स्थापित नहीं हो सकती है।
अब्दुल्लाहिल अमान का भारत विरोध का पुराना इतिहास रहा है। बांग्लादेश की सेना में लंबे समय तक काम कर चुका जनरल आजमी 1971 में युद्ध अपराध का दोषी ठहराया जा चुका जमात-ए-इस्लामी के नेता गुलाम आजम का बेटा है। जमात-ए-इस्लामी का चीफ रहे गुलाम आजम को 1971 में हिन्दुओं और आजादी के समर्थक बंगालियों के नरसंहार के लिए दोषी ठहराया गया था। बांग्लादेश में शेख हसीना की सत्ता जाने के बाद अब्दुल्लाहिल अमान ने देश के राष्ट्रगान और संविधान को बदलने की मांग की थी।
अब्दुल्लाहिल अमान का भारत विरोधी बयान
अब्दुल्लाहिल अमान ने भारत के विरोध में बोलते में हुए कहा कि भारत जब तक टुकड़ेृ-टुकड़े नहीं हो जाएगा, कयामत तक वह बांग्लादेश को शांतिपू्र्वक रहने नहीं देगा। हमारे देश की मीडिया, हमारी सांस्कृतिक दुनिया, हमारे बुद्धिजीवियों के संसार में हर जगह भारत दखल देता है। पानी के मुद्दे पर जो लोग हमारे लिए अड़चन पैदा कर रहे हैं, हमारे लोगों को जिस तरह मारा जा रहा है, फिर व्यापारिक असमानता भी है। इन सब का जिक्र छोड़ भी दिया जाए तब भी समस्या बड़ी है।
आसिम मुनीर के जैसे सपने
पाकिस्तान का आर्मी चीफ आसिम मुनीर भारत को पाकिस्तानी की पुरानी रणनीति ब्लीड इंडिया विद अ थाउजैंड कट्स के तहत परेशान करना चाहता है। यह रणनीति भारत को सीधी जंग के बजाय प्रॉक्सी युद्ध, आतंकवाद, अलगाववाद और आंतरिक अस्थिरता के जरिए धीरे-धीरे कमजोर करने की है। इसका मकसद भारत को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से तोड़ना है। ताकी यह टुकड़े-टुकड़े हो जाए।
Leave a comment