केंद्रीय कैबिनेट ने जेवर में सेमीकंडक्टर यूनिट को दी मंजूरी, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार

केंद्रीय कैबिनेट ने जेवर में सेमीकंडक्टर यूनिट को दी मंजूरी, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार

Semiconductor Unit In Jewar: केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी घोषणा की है। बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यूपी के जेवर में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने की मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना में 3706 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना के चालू होने से करीब 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस परियोजना को HCL और ताइवानी कंपनी Foxconnसाझा रुप से स्थापित करेंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने इसकी जानकारी प्रेस वार्ता के जरिए दी। उन्होंने कहा कि यह कदम भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला में बड़ी भूमिका दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत इससे पहले पांच इकाईयों को मंजूरी दे दी गई थी, जिसका काम अंतिम चरणों में है। जेवर में बनने वाला सेमीकंडक्टर छठा इकाई होगा।

अश्विणी वैष्णव ने क्या कहा?

अश्विणी वैष्णव ने कहा, “भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत यह यूनिट लगाई जाएगी। पांच सेमीकंडक्टर यूनिट का निर्माण अंतिम चरणों में है। यह छठां प्‍लांट होगा, जिसमें मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पीसी और अन्य डिस्प्ले वाले उपकरणों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप बनाया जाएगा। यह यूनिट हर महीने 20,000 वेफर की क्षमता से वेफर लेवल पैकेजिंग करेगी।“

2000 लोगों को मिलेगा रोजगार

केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने दावा किया कि इस यूनिट के शुरु होने के बाद 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही इस यूनिट में 360 लाख चिप बनाई जाएगी। जिसका एक्सपोर्ट दुनिया के कई हिस्सों में भेजा जाएगा। गौरतलब है कि जेवर में चिप यूनिट लगाने के पीछे वहां बन रहे एशिया के सबसे बड़ा एयरपोर्ट भी कारण है। जेवर एयरपोर्ट के जरिए एक्सपोर्ट करने में आसानी होगी। बता दें, भारत सेमीकेडक्टर मिशन की शुरुवात साल 2022 में हुई थी। पिछले तीन सालों में 5 यूनिट लगाए गए हैं। जेवर में अब छठा यूनिट लगाया जाएगा। साथ ही 270 शैक्षणिक संस्थानों और 70 स्टार्टअप में छात्र सेमीकंडक्टर तकनीक सीख रहे हैं।

Leave a comment