सुपर संडे को IPL के दो हाई वोल्टेज मुकाबले! जानें किनके बीच होगी भिड़ंत

सुपर संडे को IPL के दो हाई वोल्टेज मुकाबले! जानें किनके बीच होगी भिड़ंत

IPL 2025: सुपर संडे को आईपीएल में दो मैच खेले जाने वाले हैं यानी कि फैंस को रोमांच का भरपूर मजा आने वाला है. पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा जबकि शाम 7:30 बजे दूसरी भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की होगी. इन दोनों ही मैचों में कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा है और कई दिग्गज एक्शन में दिखेंगे. जहां दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी में मैच होगा.
 
प्वाइंट्स टेबल पर एक नजर
दिल्ली कैपिटल्स ने फिलहाल एक ही मैच खेला है जिसमें उसके खाते में जीत आई और वो प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर कायम है जबकि हैदराबाद को दो में से एक मुकाबले में जीत मिली तो एक मुकाबले में उसके खाते में हार आई. हैदराबाद दो प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर है. बात अगर चेन्नई सुपरकिंग्स की करें तो उसे भी दो मैचों में से एक जीत और एक हार का स्वाद चखना पड़ा है. येलो आर्मी चेन्नई सुपरकिंग्स दो अंकों के साथ फिलहाल आठवें पायदान पर काबिज है. हालांकि, इस सीजन में अबतक राजस्थान का रॉयल अंदाज देखने को नहीं मिला है क्योंकि अबतक खेले गए दोनों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान के नए कप्तान रियान पराग अबतक टीम को जीत का स्वाद चखा पाने में असफल हुए हैं और उनकी पूरी कोशिश होगी कि वो चेन्नई को हराकर जीत का खाता खोलें. 
कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन?
 
दिल्ली कैपिटल्स-
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन में ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस के साथ ही वन डाउन अभिषेक पोरेल, बल्लेबाज केएल राहुल, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार शामिल हो सकते हैं. वहीं आशुतोष शर्मा बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल सकते हैं जिन्होंने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन के बूते टीम को जीत दिलाई थी. 
 
सनराइजर्स हैदराबाद- 
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग पेयर अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के साथ ही वन डाउन ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी और एडम जैम्पा शामिल हो सकते हैं. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर सचिन बेबी या अभिनव मनोहर को मौका मिल सकता है.
 
राजस्थान रॉयल्स- 
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ओपनर यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन, वन डाउन नितीश राणा, मिडिल ऑर्डर में रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षणा, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे मैदान पर दिख सकते हैं. 
 
चेन्नई सुपर किंग्स- 
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो अबतक टीम को मुसीबत से उबारते दिखे बल्लेबाज रचिव रविंद्र के साथ राहुल त्रिपाठी ओपनिंग कर सकते हैं. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद और खलील अहमद भी खेलते दिख सकते हैं. 
 

Leave a comment