Twitter ने किया बड़ा बदलाव, DM में नहीं आएंगे स्पैम मैसेज

Twitter ने किया बड़ा बदलाव, DM में नहीं आएंगे स्पैम मैसेज

Twitter: जब से अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, तब से वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई बदलाव कर रहे हैं।ट्विटर ने नए लॉन्च किए गए इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप के साथचल रही अपनी लड़ाई केबीच यूजर्स को इनबॉक्स में आ रहो स्पैम मैसेजोंसे निपटने के लिए अब एक बार फिर बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है।

ट्विटर जुलाई के महीने मे जल्द ही एक नई मैसेज सेटिंग पेश करेने जा रहा है जिसके बाद आपको स्पैम मैसेज आना बेहद कम हो जाएंगे।अगर प ये नया फीचर ऑन करना चाहते हैं तो आपको इस से कई फायदे होंगे जैसे  आपको DMमें स्पैम मेसेजेस आना कम हो जाएंगे और आप ये भी तय कर सकते हैं कि आपको कौन मेसेज भेज सकता है। इस ऑप्शन को ऑन करने के लिए आपको सेटिंग एंड प्राइवेसी के अंदर DM सेक्शन में जाना होगा। यहां आपको Quality Filter का ऑप्शन चुनना होगा। ऐसा करने के बाद आपको DMमें  उन्हीं लोगों के मेसेजेस दिखेंगे जिन्हें आप फॉलो करते हैं। इसके साथ ही आप जिन्हें फॉलो नहीं करते हैं, उनके मेसेजेस Message Request में चले जायेंगे। लेकिन आप जब चाहें तब सेटिंग को बदल सकते हैं।

कंपनी कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे दे रही है

यूट्यूब की तरह ट्विटर भी कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे दे रहा है। हालांकि शुरुआत में कुछ ही लोगों को पैसा मिल रहा है. दरअसल, कंपनी विज्ञापन से होने वाली कमाई को चुनिंदा यूजर्स के साथ साझा कर रही है। रेवेन्यू पाने के लिए ट्विटर यूजर्स को कुछ शर्तें भी पूरी करनी होंगी। ट्विटर यूजर के अकाउंट पर पिछले 3 महीने में हर महीने 5 मिलियन से ज्यादा ट्वीट इंप्रेशन होने चाहिए। साथ ही प्रोफाइल पूरी होनी चाहिए यानी उसमें सारी जानकारी होनी चाहिए।

Leave a comment