TMKOC शो में इस तरह हुई नए किरदार की एंट्री, अब TRP के मामले में टूटेगा रिकार्ड!

TMKOC शो में इस तरह हुई नए किरदार की एंट्री, अब TRP के मामले में टूटेगा रिकार्ड!

नई दिल्ली: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो को साल 2008में शुरू किया गया था और अब यह शो अपने 15वे साल में चल रहा है। वही यह जाहिर सी बात है कि इस सोने भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे लंबा सफर का इतिहास रचा है। इसके साथ ही अब इस शो में नई बावरी की एंट्री हो चुकी है जिसका स्वागत दयाबेन ने बेहद अलग अंदाज में किया है।

बता दें कि दयाबेन यानी कि दिशा वकानी ने अपने अधिकारी के इंस्टाग्राम पर नवीना वाडेकर की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शो के लिए बधाई दी है। फैंस उनकी इस पोस्ट को देखकर बेहद खुश हुए हैं। अब क्योंकि दिशा वकानी इस शो में अपनी रुचि दिखा रही है, इससे फैंस को लग रहा है कि वह कभी ना कभी शो में अपनी वापसी जरूर करेंगी।

मोनिका भदौरिया की जगह आईं नवीना वाडेकर

असित कुमार मोदी ने शो में नई एंट्री को लेकर आईएएनएस से बातचीत में कहा, ‘हम बावरी के किरदार के लिए मासूम और नए चेहरे की तलाश कर रहे थे और खुशकिस्मती से हमें वह मिल भी गया।उन्होंने शो को पूरे कमिटमेंट के साथ करने का वादा किया है।’ मोनिका भदौरिया के शो छोड़ने के काफी समय बाद नवीना को बावरी के किरदार में कास्ट किया गया है। असित मोदी नवीना को मोनिका भदौरिया का अच्छा रिप्लेसमेंट मानते है।

Leave a comment