RAKHI-ADIL DIVORCE: पति के लिए राखी ने फिर बदला अपना बयान, अब आदिल के साथ करेगी ये काम

RAKHI-ADIL DIVORCE: पति के लिए राखी ने फिर बदला अपना बयान, अब आदिल के साथ करेगी ये काम

Entertainment: राखी सावंत इन दिनों अपनी पसर्लन लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वहीं राखी रमजान में रोजा भी रख रही है और लोगों को रमजान में रोजा रखने की सलाह भी दे रही है। इस बीच राखी का एक और बयान सामने आया है जिसमें वह कह रही है कि जेल से बाहर आते है मैं आदिल को तलाक दे दूंगी। अब इसमें कितनी सच्चाई है चलिए आपको बताते है।

पति को लेकर मीडिया के सामने कही ये बातें

दरअसल राखी का पति आदिल खान दुर्रानी मैसूर जेल में कैद हैं। वहीं राखी ने रमजान के महीने में रोजे रखने शुरू कर दिए हैं और वह 5 वक्त की नमाज भी पढ़ रही हैं। ऐसा में राखी एक  इंटरव्यू में कह रही हैं कि वह आदिल से तलाक चाहती हैं। जबकि पहले उन्होंने चीख-चीखकर ये कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए। वह ऐसा नहीं करेंगी। वह अपने पति का पीछा नहीं छोड़ेंगी।

जेल से बाहर आते है तलाक दे दूंगी-राखी

राखी सावंत ने कहा है कि वह तलाक लेंगी। जब राखी से यह सवाल किया गया कि आप पहले तलाक देने के लिए मना कर रही थी तो इसके जवाब में वह कहती है कि 'हां मैंने पहले कहा था कि मैं आदिल से तलाक नहीं चाहती क्योंकि मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। यहां तक कि जब उसने मेरा शोषण किया। मुझे मुश्किलों में डाला। यहां तक कि जब उसने मेरे से लड़ाई भी की। फिर भी मैंने तलाक नहीं चाहा। जबकि वो यही कहता रहा कि वो मुझे तलाक देगा क्योंकि उसे दूसरी शादी करनी है।

राखी ने आगे कहा कि मैंने कभी तलाक के बारे में नहीं सोचा। लेकिन अब महीने भर अकेले रहने के बाद मुझे ये समझ आया है कि इस आदमी से शादी वाले रिश्ते में रहने का कोई तुक नहीं है। जो मेरी कतई इज्जत नहीं करता है। वह जेल में है और जाहिर सी बात है कि वो मुझे अभी तो तलाक नहीं ही दे सकता है। लेकिन जैसे ही वो एक दिन बाहर आएगा मैं दूंगी। मैं अब आजाद होना चाहती हूं और शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहती हूं।'

Leave a comment