KKK 13 में इन दो एक्ट्रेस की जगह हुई पक्की, सोशल मीडिया खुद दी जानकारी

KKK 13 में इन दो एक्ट्रेस की जगह हुई पक्की, सोशल मीडिया खुद दी जानकारी

Kkk13: रोहित शेट्टी का स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13इन दिनों चर्चा में बना हा है। वहीं रोजाना किसी ना किसी कंटेस्टेंट का नाम सामने आता है। सोशल मीडिया पर इस शो की काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में दो ओर नाम सामने आए है जिसमें अंजुम फकीह और रुही चतुर्वेदी के नाम सामने आए है। 

दरअसल बिग बॉस के सदस्य रहे शिव ठाकरे की शो में एंट्री पक्की हो गई है। वहीं अब सीरियल कुंडली भाग्य की मशहूर एक्ट्रेस अंजुम फकीह और रुही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) खतरों का सामना करती हुई नजर आएंगी। इतना ही नहीं दोनों एक्ट्रेस ने इस बात को कंफर्म भी कर दिया है।

अंजुम फकीह (Anjum Fakih) ने कहा, 'मैं पहली बार अपने कम्फर्ट जोन को छोड़कर रियलिटी शो में हिस्सा ले रही हूं और इसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं। मैं एक एक्टर के तौर पर अपना बेस्ट देने के लिए हर हद तक जाना चाहती हूं और अब मैं अपनी मैंटल और फिजिकल क्षमताओं का टेस्ट करने के लिए एक्साइटेड हूं।'

इसके आगे अंजुम ने कहा, 'शो में चुनौतियां गंभीर है और मुझे पता है कि यह आसान तो नहीं होगा। लेकिन मैं मजबूत प्रतियोगी के रूप में अपनी ताकत दिखाऊंगी। मैं अपना बेस्ट दूंगी और अब मैं डर का सामना करने के लिए तैयार हूं।'

वहीं रुही चतुर्वेदी ने कहा, 'मैं हमेशा से एडवेंचर्स गेम्स की फैंस रही हूं। लेकिन मुझे इनका डर भी है और इसी वजह से मैं अब तक यह नहीं कर पाई। जब मुझे खतरों के खिलाड़ी 13 ऑफर हुआ तो मुझे लगा कि यह मुझे करना ही है। शो में काफी चुनौतियां आनी हैं और मैं इसके लिए भी एक्साइटेड हूं।

उन्होंने कहा कि यह लाइफ की एक शानदार जर्नी होने वाली है। मैं इसमें अपना 100 प्रतिशत दूंगी। काम कितना भी मुश्किल क्यों न हो, मैं अपने और अपने फैंस के लिए इसे एक यादगार एक्सपीरियंस बनाऊंगी।'

Leave a comment